सपने में मेरी माँ

कमरा बिखरा पड़ा था, गन्दे कपड़े नीचे बिखरे से थे,खाना अच्छा ना होने कि वजह से आधी पेट खाकर पानी पी फिर पढने बैठा |पढने की कोई ख़ास इच्छा नही हो रही थी, सो लैपटॉप ऑन किया थोरे देर तक सोशल मीडिया पे दोस्तों से बातचित की, रात के 12:45 बज चुका था, फिर लैपटॉप बंद किया थोरे देर तक जिंदगी में चल रहे घमासान आँखों के सामने प्रदर्शित होते रहे और ना जाने कब मैं सो गया|

सुबह उठा तो देख् कर मै सन्न रह गया, सारे गन्दे कपड़े साफ़ हो चुके थे मेरा कमरा भी साफ़ था, माँ सर पे हाथ फेर रही थी नींद के कारण साफ़ सुनाई नही  दे रहा था  शायद टेबल पर रखे नास्ते कि ओर इशारा कर रही थी| मै झट-पट उठा नित्य क्रिया से निपुण होकर नस्ता करने लगा |

आँखें खुल गयी अब मैं नींद से जग चुका था, वही बिखरा कमरा, गन्दे कपड़े, भूखा पेट मेरे सामने था, अगर कुछ सामने नही था तो वो थी मेरी माँ | 
# Miss U Maa 
By: Chotu

No comments:

Post a Comment